Lagatar desk : संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीजर हाल ही में जारी किया गया है. प्रभास के जन्मदिन पर रिलीज़ हुए इस टीजर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है लेकिन साथ ही यह विवादों में भी घिर गया है. दरअसल, टीजर में प्रभास को ‘इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार’ बताया गया है, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई.
इस बीच, दीपिका पादुकोण का नाम भी इस विवाद से जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक फेक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने ‘स्पिरिट’ के टीजर पर प्रतिक्रिया दी है और फिल्म का हिस्सा न बनने पर दुख जताया है.
Happy Birthday Prabhas anna 🍾🤗😘 Presenting a 'SOUND-STORY' in five Indian languages straight from the heart, for every fan who’s felt his 🔥
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) October 23, 2025
Telugu - https://t.co/kqGr2COt9w
Hindi - https://t.co/4nVpo6y9Wf
Tamil - https://t.co/EI8fQT0z8r
Kannada - https://t.co/ONrwCNQkO6… pic.twitter.com/tzcQVML6nX
क्या सच में दीपिका ने किया रिएक्शन?
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दीपिका पादुकोण फैन गर्ल नाम के अकाउंट से संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ पोस्ट को रीशेयर किया गया. उस पोस्ट में लिखा था -मैं दुखी हूं, लेकिन वीडियो शानदार है संदीप रेड्डी. प्रभास सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं कि दीपिका खुद फिल्म पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. हालांकि, यह ट्वीट दीपिका पादुकोण का नहीं, बल्कि उनके फैन पेज का था. आधिकारिक तौर पर दीपिका ने फिल्म स्पिरिट या उसके टीजर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी बनीं लीड एक्ट्रेस
फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में वे प्रोजेक्ट से अलग हो गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग टाइम और फीस को लेकर मेकर्स और दीपिका के बीच मतभेद हुए थे. इसके बाद फिल्म में उनकी जगह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लिया गया.फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नज़र आएंगी, जबकि विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.
टीजर और विवाद दोनों बने चर्चा का विषय
‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीजर जारी होते ही फैंस ने प्रभास के अंदाज़ की तारीफ की, लेकिन इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार वाले डायलॉग पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. वहीं, दीपिका के नाम से फैली गलत जानकारी ने भी लोगों को भ्रमित किया.फिलहाल, दीपिका या उनकी टीम की ओर से इस वायरल ट्वीट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment