Patna : बिहार में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले में पटना की एक अदालत में चार प्रमुख विपक्षी नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है.
आज इस मामले में कोर्ट में होगी सुनवाई
पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अदालत में परिवाद दायर किया है. इस याचिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को नामजद किया गया है. अदालत आज 3 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी.
कल एनडीए ने बिहार बंद का किया है ऐलान
इधर एनडीए ने पीएम और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणई करने के खिलाफ 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है. यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता, कार्यकर्ता, खासकर महिलाएं, सड़कों पर प्रदर्शन करेंगी.
दरभंगा की सभा में पीएम व उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी
यह विवाद तब शुरू हुआ जब वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची. यहां दरभंगा में आयोजित एक जनसभा के मंच से एक वक्ता रफीक ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद भाजपा ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया और पूरे राज्य में विरोध शुरू कर दिया. इस मामले में एक आरोपी मो. रिजवी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment