Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. इसको लेकर महिला मोर्चा की अगुवाई में एनडीए ने कल 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है.
यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता, कार्यकर्ता, खासकर महिलाएं, सड़कों पर प्रदर्शन करेंगी. हालांकि रेल सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है.
मां पर की गई टिप्पणी लोकतंत्र व सामाजिक मर्यादा के खिलाफ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय में NDA घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर इस बंद की घोषणा की. सभी नेताओं ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की और इसे लोकतंत्र व सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बताया.
किसी की मां के खिलाफ अपशब्द कहना निंदनीय : दिलीप जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम व उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग निंदनीय है. मां-बहन के सम्मान की बात करने वालों ने सार्वजनिक मंच से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
घमंड में चूर हैं महागठबंधन के नेता : कुशवाहा
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह केवल राजनीतिक शिष्टाचार का उल्लंघन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का भी अपमान है. महागठबंधन के नेता अहंकार में डूबे हैं. अब तक माफी भी नहीं मांगी. जनता इसे भूलेगी नहीं और समय आने पर इसका जवाब देगी.
मां पर टिप्पणी करना उनकी आदत बन गई है : राजू तिवारी
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने महागठबंधन पर मां जैसे पवित्र शब्द के अपमान का आरोप लगाया. कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब उन लोगों ने इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इससे पहले वे चिराग पासवान की मां पर भी इस तरह की टिप्पणी कर चुके हैं. यह उनकी आदत बन गई है.
इस तरह की टिप्पणी गुंडाराज की मानसिकता को दर्शाता
हम पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मदन चौधरी ने भी इस घटना को गुंडाराज की मानसिकता का प्रतीक बताया और जनता से इस बंद को सफल बनाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment