Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को रांची में रक्षा संपदा उप-कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय का यह निर्णय राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी निर्णय है. इससे झारखंड में सेना की जमीन से जुड़े काम अब ज्यादा जल्दी और आसानी से हो सकेंगे.
राज्यपाल ने बताया कि पहले झारखंड के सभी जिलों और सैन्य इलाकों की जमीन का काम बिहार के दानापुर से देखा जाता था. अब रांची में उप-कार्यालय खुलने से सेना की जमीन से जुड़े मामलों का समाधान यहीं स्थानीय स्तर पर हो सकेगा. इससे राज्य प्रशासन और सेना के बीच बेहतर तालमेल भी बनेगा.
उन्होंने भारतीय सेना के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ आपदा के समय भी लोगों की मदद करते हैं. उनका जीवन “नेशन फर्स्ट” यानी देश सबसे पहले की भावना को दिखाता है.
राज्यपाल ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आतंक और देश पर हमला करने वालों को कड़ा जवाब देना भी जानता है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह नए भारत की पहचान है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और सैनिकों की भलाई को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है और आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने रक्षा संपदा उप-कार्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा मंत्रालय की टीम को बधाई दी और कहा कि यह कार्यालय देश सेवा और सैनिकों के कल्याण में अहम भूमिका निभाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment