Search

रांची जिला प्रशासन सख्त: जनता दरबार की शिकायतें अब समय पर होंगी हल

Ranchi: रांची जिला प्रशासन ने जनता दरबार को और प्रभावी बनाने का फैसला किया है. इसी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में साफ कहा गया कि जनता की शिकायतों को हल करने में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

उपायुक्त ने कहा कि हर सोमवार समाहरणालय में लगने वाला जनता दरबार आम लोगों और प्रशासन के बीच सीधा संवाद का माध्यम है. इसका मकसद यही है कि लोगों की समस्याओं का समाधान जल्दी हो, ताकि उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में मिली शिकायतों का तय समय में निष्पादन सुनिश्चित करें.

 

बैठक में जमीन से जुड़े मामलों पर विशेष जोर दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, सीएनटी-एसपीटी एक्ट से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि रांची जिला में भूमि से जुड़े मामले लंबित नहीं रहने चाहिए और सभी फैसले पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हों.

 

उपायुक्त ने सभी विभागों से शिकायतों की स्थिति की क्रमवार समीक्षा की और निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं और शिकायत निवारण में पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है. हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जनता को समय पर न्याय और राहत मिले.

 

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल स्तर के अधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भू-बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp