New Delhi : भारत अब सिर्फ हथियार खरीदने वाला देश नहीं रह गया है. अब भारत तकनीक बनाने, उसे विकसित करने और हथियार निर्यात करने वाली ताकतों में शामिल हो गया है.
#WATCH | Delhi: Speaking at the Indian Navy's Seminar- Swavlamban 2025, Defence Minister Rajnath Singh says, "If India is rising today as a maritime power, then the contribution of our innovators, along with the Navy, is also part of it. In today's world, the way multi-use… pic.twitter.com/TZFVwIbBNq
— ANI (@ANI) November 25, 2025
देश में चल रहा स्वदेशीकरण आंदोलन भारतीय वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और युवाओं की कड़ी मेहनत का प्रमाण है. यह बात आज मंगलवार को दिल्ली में आयोजित भारतीय नौसेना के सेमिनार स्वावलंबन 2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही,
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में महज आयातक नहीं, वरन् निर्माता और अगुआ बन कर दुनिया को नयी दिशा की ओर ले जा रहा है. भारत अब तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि निर्यातक बनने की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि भारत अब समुद्री शक्ति के रूप में उभर रहा है. इसमें नौसेना के साथ देश के इनोवेटर्स का बड़ा योगदान है. दुनिया में बहु-उपयोगी तकनीक का महत्व तेजी से बढ़ रहा है. भारत के युवा इनोवेटर्स इसी दिशा में नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने इस क्रम में कहा कि भारत को विदेशी रक्षा उपकरणों पर निर्भरता कम करनी होगी. अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बड़े उपकरण को विदेश से खरीदना सिर्फ तत्काल लागत का मामला नहीं होता, बल्कि उसके रखरखाव, मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दीर्घकालिक लागत भी देश को झेलनी पड़ती है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सुरक्षा प्रणाली तभी मजबूत हो सकती है, जब उसका तकनीकी ढांचा पूरी तरह भारत में विकसित और संचालित किया जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment