Search

स्वास्थ्य मंत्री से मिला झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, समस्याओं से कराया अवगत

Ranchi :  झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्रीकृष्ण प्रधान की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन से मुलाकात कर राज्य के दवा व्यवसायियों के ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि झारखंड राज्य में खुदरा दवा व्यवसायियों की संख्या 15000 है. जबकि थोक दवा व्यवसायियों की संख्या 8000 है. ये सभी दवा व्यवसायी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य हैं. जबकि झारखंड में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की संख्या मात्र 6000 है. जिनके भरोसे दवा दुकानों का संचालन हो रहा है. ऐसे में दवा दुकानों को चलाना असंभव है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई का दिया भरोसा

प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि वैसे फार्मासिस्ट जो बिहार राज्य से योग्यता के आधार पर निबंधित हैं और जिनका झारखंड में सर्टिफिकेट का रिन्यूअल हो रहा था, लेकिन किसी कारणवश अभी पेंडिंग है. उसे फिर से रिन्यूअल कर झारखंड राज्य के दवा व्यवसायियों की जीविका को सुचारू रूप से चलाने में मदद करें. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

आज की इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल में झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्णा प्रधान, महासचिव श्रीकिशन ढनढनिया, कोषाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, संगठन सचिव सुभाषचन्द्र मंडल, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, कृष्णकांत, राजीव रंजन, मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-reached-the-supreme-court-the-decision-of-the-karnataka-high-court-was-challenged/">हिजाब

विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को दी गयी चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp