Search

‘लहू बोलेगा’ संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत

Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके रांची स्थित आवास पर जनस्वास्थ्य पर कार्यरत सामाजिक संगठन "लहू बोलेगा" संस्था के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. लहू बोलेगा संस्था द्वारा आयोजित नियमित रक्तदाता एवं सक्रिय रक्तदान संगठनों का सम्मान समारोह-2022 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति जताई.

ब्लड के लिए डोनर मांगते हैं अस्पताल

प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कहा कि राज्य के सरकारी अस्पताल में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करें ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. क्योंकि अधिकत्तर अस्पतालों में डोनर की मांग की जाती है. जिससे मरीजों की जान सांसत में रहती है. इसे पढ़ें-दिलीप">https://lagatar.in/dilip-saikia-removed-laxmikant-bajpai-became-in-charge-of-jharkhand-bjp/">दिलीप

सैकिया हटे, लक्ष्मीकांत बाजपेयी बने झारखंड भाजपा के प्रभारी

स्वास्थ्य मंत्री ने जताई सहमति

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कई अस्पताल बगैर डोनर के ब्लड देने से इंकार करते है. जबकि पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश दिया था, जिसे लागू किया जाये. विशेषकर रिम्स और सदर अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों में लापरवाही बरती जा रही है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ब्लड से संबंधित कई मुद्दें पर गंभीर पहल कर कार्रवाई की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सहमति देते हुए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है.

अंजुमन इस्लामिया के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित

मुस्लिम समाज की प्रतिष्ठित संगठन अंजुमन इस्लामिया रांची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का 11 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित किया है. वहीं रिम्स एवं सदर अस्पताल रांची की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें-दर्द">https://lagatar.in/neuropathic-pain-due-to-pain-cases-of-diabetes-increased-after-covid-dr-surendra-prasad/">दर्द

का कारण न्यूरोपैथिक पेन,कोविड के बाद डायबिटिज के मामले बढ़े- डॉ सुरेंद्र प्रसाद

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद, लहू बोलेगा के नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, डॉ दानिश रहमानी, असफ़र खान, आसिफ़ अहमद उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp