Search

राज्यपाल से मिले महिला कांग्रेस व पंचायत प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

Ranchi: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज दो अलग-अलग शिष्टमंडलों ने राजभवन में भेंट कर राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा.पहला शिष्टमंडल झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला.

उन्होंने राज्य में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल से झारखंड राज्य महिला आयोग के शीघ्र गठन की पहल करने का आग्रह किया. महिला कांग्रेस ने कहा कि आयोग के गठन से महिलाओं से संबंधित मामलों में तेजी से न्याय मिल सकेगा और संवैधानिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.

वहीं दूसरे शिष्टमंडल में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष विकास कुमार महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए आवश्यक पहल किए जाने की मांग की.

 शिष्टमंडल ने पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को मजबूत करने और विकास योजनाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में सुझाव भी प्रस्तुत किए. राज्यपाल ने दोनों शिष्टमंडलों की मांगों और सुझावों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि संबंधित विषयों पर समुचित विचार किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp