राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1478194868853694470
मेरे संपर्क में आये लोग कोरोना टेस्ट करायें
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि `मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.` इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/corona-explosion-in-patna-84-doctors-of-nalanda-medical-college-corona-positive/">पटनामें कोरोना विस्फोट, नालंदा मेडिकल कॉलेज के 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
जानें पिछले पांच दिनों में सीएम कहां- कहां गये
बता दें कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल जमसभा कर रहे है. पिछले पांच दिनों में कहां-कहां गए अरविंद केजरीवाल तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की 2. दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की 3. एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे 4. 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए 5. 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा लिये थे. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-hiva-collides-with-police-patrolling-vehicle-3-policemen-killed/">पटना: हाइवा ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
कोरोना की समीक्षा को लेकर आज डीडीएमए की बैठक
बताया जा रहा है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज मंगलवार को 11 बजे डीडीएमए की बैठक होनी है. इसमें कोरोना के हालातों पर समीक्षा की जायेगी. दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है. जिसमें कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगायी जा सकती है. फिलहाल दिल्ली में येलो अलर्ट है. इसे भी पढ़ें -क्यों">https://lagatar.in/why-are-the-voices-against-the-land-ownership-scheme-it-will-be-implemented-across-the-state-after-the-completion-of-the-pilot-project-in-khunti/">क्योंउठने लगे हैं भूमि स्वामित्व योजना के विरोध में स्वर, खूंटी में पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने पर राज्यभर में किया जायेगा लागू [wpse_comments_template]

Leave a Comment