Search

दिल्ली क्राइम सीजन 3'का  टीज़र आउट, शेफाली शाह की होगी बड़ी दीदी से टक्कर

Lagatar desk : नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सीज़न 3 का टीज़र हाल ही में जारी किया गया है, दावा है कि इस बार सीरीज में एक नया राज खुलेगा. यह सीजन 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.

 

इस बार की कहानी मानव तस्करी जैसे संवेदनशील और गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. मेकर्स ने दावा किया है कि इस सीज़न में कई नए चेहरे भी नज़र आएंगे, जो कहानी को और अधिक रोमांचक और प्रभावशाली बनाएंगे.

 

 

इस सीजन में मेकर्स ने कई नए चेहरों को भी जोड़ा है. तनुज चोपड़ा ने 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 का निर्देशन किया है. इसमें रसिका दुग्गल (नीति सिंह के रूप में), राजेश तैलंग (भूपेंद्र सिंह के रूप में), जया भट्टाचार्य (विमला भारद्वाज के रूप में) और अनुराग अरोड़ा (जयराज सिंह के रूप में) भी हैं. कलाकारों में हुमा कुरेशी, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर शामिल हैं. सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

 


शेफाली शाह का किरदार: वर्तिका फिर एक कठिन मिशन पर

डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में एक बार फिर वापसी कर रहीं शेफाली शाह ने अपने किरदार को लेकर कहा -मैडम सर’ के रूप में वापसी करना हमेशा बेहद निजी अनुभव होता है. वर्तिका इस बार एक ऐसे दुश्मन से लड़ रही हैं जो सीमाओं के पार ही नहीं, समाज के भीतर भी है -मानव तस्करी. यह सिर्फ एक अपराध नहीं, एक सामाजिक सच्चाई है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. वर्तिका हर हाल में लड़ती है, भले ही सिर्फ एक जान ही क्यों न बचानी हो.

 

हुमा कुरैशी की एंट्री ,नकारात्मक किरदार में दिखेंगी 'मीना' के रूप में

सीरीज़ में 'मीना' नामक नकारात्मक किरदार निभा रहीं हुमा कुरैशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा -मीना का किरदार निभाना एक शक्तिशाली लेकिन मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव था. वह एक साथ पीड़िता और अपराधी दोनों है. 'दिल्ली क्राइम' की सच्चाई को सामने लाने की ईमानदार कोशिश मुझे आकर्षित करती है. यह शो कभी भी सस्ते नाटकीय तरीकों का सहारा नहीं लेता.

 

दिल्ली क्राइम के सभी सीजन के बारे में


आपको बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' सीरीज एक वेब सीरीज है. इस सीरीज के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं. पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था. यह 2012 के दिल्ली गैंग रेप पर आधारित था. दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था, जो कि चड्ढी बनियान गैंग पर आधारित था. इसका तीसरा सीजन मानव तस्करी पर आधारित होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp