Search

दिल्ली : NIA में तैनात झारखंड कैडर के IPS से अपराधियों ने की लूट

Ranchi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), दिल्ली में तैनात झारखंड कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस से लूट की घटना हुई है. आईपीएस अधिकारी से उत्तरी दिल्ली के एक फ्लाईओवर पर ठक-ठक गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने उनका लैपटॉप और 95 हजार नकद छीन लिए. विरोध करने पर अधिकारी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे उन्हें मामूली चोटें भी आईं. यह घटना दो जुलाई की रात करीब नौ बजे बुराड़ी फ्लाईओवर पर उस समय हुई, जब अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ कार से घर लौट रहे थे.

 

तेल लीक की बात कहकर अधिकारी को फ्लाइओवर पर रोका और लूट को दिया अंजाम

घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने अधिकारी की गाड़ी की ओर इशारा किया. जब अधिकारी ने खिड़की नीचे की, तो मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि कार से तेल लीक हो रहा है. मोटरसाइकिल सवार ने जान बूझकर कार पर थोड़ा तेल डाल दिया, ताकि ऐसा लगे कि उसमें से तेल लीक हो रहा है. इसके बाद जैसे ही आईपीएस अधिकारी देखने के लिए गाड़ी से बाहर निकले, दो और बदमाश दूसरी मोटरसाइकिल से वहां आ गए, उनमें से एक ने कार का दरवाजा खोला और अधिकारी का बैग छीन लिया, जिसमें रुपये और एक लैपटॉप था. जब अधिकारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया.

 

अधिकारी का बैग डिवाइडर पर रखकर फिर से भागे अपराधी

घटना के लगभग 10 मिनट बाद अपराधी फिर से वापस आए और सड़क की दूसरी तरफ रुके. इसके बाद अधिकारी का बैग डिवाइडर पर रखा और फिर से भाग गए. जांचकर्ता ने बताया कि लैपटॉप तो सही सलामत बरामद कर लिया गया, लेकिन बैग से रुपये गायब थे. इस घटना के बाद तीन जुलाई को बुराड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp