Search

दिल्ली : नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले, 6 को रेस्क्यू किया गया

New Delhi : नये साल में दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया. ग्रेटर कैलाश इलाके के एक सीनियर सिटीजन केयर होम में आग लग गयी. आग लगने से अस्पताल में भर्ती 2 सीनियर सिटीजन महिलाएं जिंदा जलकर मर गयीं. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है. उस समय अस्पताल में भर्ती मरीज और ज्यादातर स्टॉफ सो रहे थे.  सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गयी. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया. अस्पताल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम मौके का मुआयना कर रही है. (पढ़ें, चतरा">https://lagatar.in/chatra-mafia-made-illegal-mines-of-coal-in-the-forest-extracted-thousands-of-tons-of-coal/">चतरा

: माफिया ने जंगल में बना डाला कोयले का अवैध माइंस, हजारों टन कोयला निकाला)

फिनिक्स अस्पताल में लगी थी आग

बता दें कि इससे पहले 17 दिसंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी थी. हालांकि अस्पताल के बेसमेंट में आग लगी थी. जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया था. वहीं 25 नवंबर को पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग लगी थी. दमकल की करीब 150 गाड़ियों ने करीब 5 दिन बाद आग पर काबू पाया गया था. इससे करीब 200 दुकानें प्रभावित हुई हैं, जबकि पांच इमारतें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गयी थीं. इसके अलावा तीन इमारतें आग में ढह गयी थीं. इसे भी पढ़ें : बेटा">https://lagatar.in/son-ho-to-aisa-rangila-birhor-dances-in-the-hospital-to-bring-a-smile-on-the-sick-mothers-face/">बेटा

हो तो ऐसा : बीमार मां के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अस्पताल में नाचता है रंगीला बिरहोर
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp