NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को दिये गये अपने आवेदन में मनीष सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत मांगी है. बता दें कि कल गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया था.
Excise Case: Manish Sisodia to be produced before court at 2 pm, ED seeking 10 days remand
Read @ANI Story | https://t.co/J6BAxhaLOE#ManishSisodia #RouseAvenueCourt #ED #Excisepolicy pic.twitter.com/1z9NTcRlRI
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
राउज़ कोर्ट ने हिरासत के संबंध में कहा कि वह दो बजे इस पर सुनवाई करेगा. इससे पूर्व कोर्ट को इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए ईडी ने बताया कि मनी ट्रेल मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का जंतर-मंतर पर अनशन शुरू, ईडी ने 11 को तलब किया है
कोर्ट ने जेल ऑथारिटी को सिसोदिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया
कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर सुनवाई करते हुए कहा कि पहले मनीष सिसोदिया को दोपहर बाद दो बजे कोर्ट में पेश किया जाये, इसके बाद आगे की सुनवाई होगी. इसी के साथ कोर्ट ने जेल ऑथारिटी को सिसोदिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया. बता दें कि ईडी ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद शाम 6:20 बजे गिरफ्तार कर लिया था. ईडी के अनुसार यह गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया द्वारा मामले की जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से की गयी है.
इसे भी पढ़ें : केरल : सोना तस्करी केस में स्वप्ना सुरेश का आरोप, जान से मारने की धमकी मिली, देश छोड़ने के लिए 30 करोड़ की पेशकश
ईडी ने कोर्ट को बताया,मामला काफी बड़ा है
इसी मामले में ईडी ने आज शुक्रवार को कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाई. अपने आवेदन में ईडी ने कोर्ट को बताया कि मामला काफी बड़ा है और सभी तथ्यों को वैरिफाई करने के लिए दस दिन के रिमांड की जरूरत है. अब अदालत के आदेश के अनुसार ईडी मनीष सिसोदिया को दोपहर बाद दो बजे कोर्ट में पेश करने जा रही है.
इससे पहले सीबीआई ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद छह मार्च को कोर्ट में पेश किया, उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.