टीकू तलसानिया को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
राजस्थान में आतंकी प्रशिक्षण लेने में शामिल था शहबाज
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि राजस्थान के चौपानकी (भिवाड़ी) के पहाड़ी इलाके में अलकायदा मॉड्यूल का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. उक्त कैंप में शाहबाज अंसारी भी शामिल था. जिसे शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया. इससे पहले राजस्थान के चौपानकी के पहाड़ी इलाके में प्रशिक्षण लेने वाले छह संदिग्धों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.हजारीबाग से गिरफ्तार फैजान था प्रशिक्षण कैम्प का प्रशिक्षक
हजारीबाग से गिरफ्तार फैजान अहमद को मास्टर माइंड डॉ. इश्तियाक ने ट्रेनर बनाया गया था. उसका काम था कि सेंटर में आने वाले युवकों को वह हथियार चलाने व बम बनाने का प्रशिक्षण देना. इसके लिए मॉड्यूल से जुड़े सभी संदिग्ध कई ग्रुप से भी जुड़े थे. इनमें कुछ सदस्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान के भी थे. रांची के चान्हो में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी थी.इसके लिए चान्हो के नकटा पहाड़ इलाके में ट्रेनिंग कैंप के लिए जगह का भी चयन कर लिया गया था. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/the-contribution-of-women-in-the-history-of-india-has-been-unique-and-inspiring-governor/">भारतके इतिहास में महिलाओं का योगदान अद्वितीय व प्रेरणादायक रहा है : राज्यपाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment