Search

दिल्ली की हवा में सुधार, आज फिर SC में प्रदूषण पर होगी सुनवाई

Delhi :  दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और सरकार काफी चिंतित है. इसी बीच दिल्ली से थोड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है. जहां हवाओं में सुधार हुआ है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. जहां दिल्ली सरकार की तरफ से लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा जाना था. रविवार को दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 330 दर्ज किया गया. जो शनिवार को 437 और शुक्रवार को 471 था. वहीं हरिणाया और पंजाब में पराली जलाना भी कम हुआ है. रविवार को गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा के एक्‍यूआई की बात करें तो ये क्रमश: 331, 287, 321, 298, 310 दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।15 नवंबर।राज्य स्थापना दिवस पर खबरें।PM देंगे सौगात।।प्रियंका का ऐलान।।ऑस्ट्रेलिया T-20 वर्ल्ड कप का नया बादशाह।समेत कई खबरें और वीडियो

प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पराली का जलाना है- गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि जिले में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पराली का जलाना और गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषण है. डस्ट पॉल्यूशन जिसके खिलाफ हमने रणनीति तैयार कर ली गई  है. और काम भी शुरू कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि जब तक पराली जलाने वाली घटनाएं पूरी तरह से रोका नहीं जायेगा तब तक एनसीआर की इस समस्या से निजात पाना मुश्किल है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को भी कदम उठाना चाहिए. इसे भी पढ़ें -गुवा:">https://lagatar.in/gua-statue-of-uncle-nehru-unveiled-at-sails-fitness-park/">गुवा:

सेल के फिटनेस पार्क में चाचा नेहरू की प्रतिमा का अनावरण

 दिल्ली में एक सप्ताह तक बंद रहेंगे स्कूल 

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुई दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है. केवल वहीं स्‍कूल खुलेंगें जहां सोमवार से परीक्षा होनी है.साथ ही निजी कार्यालयों को भी वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है. वहीं शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के हालात पर चिंता जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि ये चिंताजनक हालात है. राजधानी में जिस तरह हवा की स्थिति खराब हुई है. इसे भी पढ़ें -नीमडीह:">https://lagatar.in/neemdih-jugal-sporting-beats-todoktopa-to-win-football-tournament/">नीमडीह:

जुगल स्पोर्टिंग ने तोड़ोकटोपा को हराकर जीती फुटबॉल प्रतियोगिता [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp