Search

दिल्ली में हवा फिर हुई जहरीली, AQI 245 पहुंचा, GRAP 2 लागू, पार्किंग शुल्क दोगुना

  • कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता

New Delhi :   राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब हो गई है. शनिवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 245 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर के ज्यादातर निगरानी केंद्रों पर हवा की स्थिति खराब रही, जबकि कुछ इलाकों में यह ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गई.

 

कहां-कहां सबसे ज्यादा प्रदूषण

दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 300 के करीब पहुंच गया है. वजीरपुर में 328 और बवाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 दर्ज की गई है, जो बहुत खराब श्रेणी में आती है. वहीं कुछ इलाकों में हवा अपेक्षाकृत बेहतर रही.

- आनंद विहार : 298

- अलीपुर : 258

- अशोक विहार : 287

- बुराड़ी क्रॉसिंग : 264,

- चांदनी चौक : 299

- जहांगीरपुरी : 300

 - द्वारका सेक्टर-8 : 260

 - आईटीओ : 275,

- मंदिर मार्ग : 204

- मुंडका : 259

- नजफगढ़ : 214

- नरेला : 283

- ओखला फेज-2 : 248

- पटपड़गंज : 274

- आरके पुरम : 298 (खराब)

 - पंजाबी बाग : 265 (खराब)

- रोहिणी : 281 (खराब)

- सिरीफोर्ट : 295 (खराब)

- वजीरपुर : 328 (बहुत खराब)

- बवाना : 301 (बहुत खराब)

- लोधी रोड : 150 (‘मध्यम’)

- आईजीआई एयरपोर्ट (T3) : 188 (मध्यम)

- IHBAS, दिलशाद गार्डन : 124 (मध्यम)

- आया नगर : 182 (मध्यम)

- DTU : 181 (मध्यम)

AQI के स्तर का मतलब क्या है?

- 0–50 : अच्छा

- 51–100 : संतोषजनक

- 101–200 : मध्यम

- 201–300 : खराब

- 301–400 : बहुत खराब

- 401–500 : गंभीर

 

प्रदूषण रोकने के कदम

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई इलाकों में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि धूल कम हो सके. इसके अलावा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 1 नवंबर से दिल्ली में BS-III और उससे पुराने वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी धर्मवीर कौशिक ने बताया कि BS-III गाड़ियों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जा रहा है. यात्री वाहन इस नियम से बाहर हैं. 

 

GRAP 2 लागू, पार्किंग शुल्क दोगुना

वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-II लागू है. इसी के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने निजी वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है. कुल मिलाकर दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब बनी हुई है. मौसम और प्रदूषण के इस संयोजन से फिलहाल राहत के आसार कम दिख रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp