Search

दिल्ली का कंझावला कांड : परिजनों का आरोप, अंजलि की हत्या की गयी, स्‍वाति मालीवाल ने सहेली के बयान को संदेहास्पद बताया

NewDelhi : दिल्ली के कंझावला कांड में नया मोड़ आ गया है. मृतका अंजलि के परिवार वालों का आरोप है कि अंजलि की हत्या की गयी है. परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अंजलि ने शराब नहीं पी रखी थी. बता दें कि आज बुधवार, 4 जनवरी को अंजलि के परिजनों ने मीडिया के समक्ष बड़ा दावा किया. परिजनों के अनुसार अंजलि की हत्या साजिश के तहत की गयी है. कहा कि जानबूझकर अंजलि को घसीटकर मारा गया. परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उसके शरीर पर चोटों के 40 निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले हैं. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/madhya-pradesh-yogi-incarnation-of-administration-hotel-of-bjp-leader-accused-of-murder-blown-up-with-dynamite/">मध्य

प्रदेश : प्रशासन का योगी अवतार, हत्या के आरोपी भाजपा नेता का होटल डाइनामाइट लगाकर उड़ाया

परिजनों ने सहेली के आरोपों को गलत करार दिया

अंजलि के परिजनों ने अंजलि की सहेली के उन आरोपों को गलत करार दिया, जिसमें अंजलि के नशे में होने की बात उसने कही है. परिजनों ने कहा कि निधि(सहेली) के सभी आरोप गलत हैं. अंजलि ने शराब नहीं पी रखी थी. अंजलि के परिजनों के करीबी भूपेंद्र चौरसिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उसमें फूड पार्टिकल होने की बात कही गयी है. इसका मतलब है अल्कोहल कहीं भी नहीं था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से अंजलि का ब्रेन गायब है. भूपेंद्र ने कहा कि दो तरह से हत्या होती है. एक हत्या एक झटके में मारकर की जाती है. दूसरे में धीरे-धीरे तड़पाकर मारा जाता है. आरोप लगाया कि अंजलि को धीरे-धीरे तड़पाकर मारा गया है. इसे भी पढ़ें :सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-issues-notice-to-madhya-pradesh-government-says-not-all-conversions-are-illegal-hearing-on-february-7/">सुप्रीम

कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया, कहा, सभी धर्मांतरण अवैध नहीं, सात फरवरी को सुनवाई

स्‍वाति मालीवाल ने दोस्‍त पर सवाल उठाये 

बदलते घटनाक्रम के बीच दिल्‍ली महिला आयोग (DCW) की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने इस मामले में जान गंवाने वाली पीड़‍िता की दोस्‍त पर सवाल उठाये हैं.स्‍वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले में जब पुलिस ने अंजलि की दोस्त को पकड़ा तो वह टेलिविजन पर आकर मृत अंजलि के बारे में ऊल-जलूल बातें कर रही है. कहा कि जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गयी, उसपर कैसे विश्वास किया जा सकता है?

लड़की को किया जा रहा बदनाम

स्‍वाति मालीवाल ने आगे कहा, अंजलि की दोस्‍त टीवी पर बार बार यही कह रही है कि अंजलि की ही गलती थी, तो मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसी दोस्‍त है, इसकी दोस्‍त इसके सामने गाड़ी के नीचे आ गयी, वह रो रही थी, चिल्‍ला रही थी, ये लड़की वहां से भाग खड़ी होती है और घर में आकर सो जाती है. इसने किसी को जानकारी देना जरूरी नहीं समझा. न पुलिस को बताया और न ही अंजलि के माता-पिता को बताया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp