Ranchi : आजसू पार्टी के महासचिव और हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मेहता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अभ्यर्थियों के लिए जेपीएससी प्रतिभा सेतु जैसी पहल शुरू करने की मांग की है. उन्होंने इस योजना को शुरू करने के लिए तत्काल पहल करने का आग्रह किया है.
संजय मेहता ने अपने पत्र में केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिभा सेतु योजना का हवाला देते हुए बताया कि यह पहल 2018 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत उन अभ्यर्थियों की प्रोफाइल सार्वजनिक की जाती है जिन्होंने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार जैसे कठिन चरणों को पार किया लेकिन अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं बना पाए.
मेहता ने कहा कि जेपीएससी में भी बड़ी संख्या में ऐसे मेधावी उम्मीदवार होते हैं जो प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार जैसे कठिन चरणों को पार करते हैं परंतु मामूली अंतर से चयन से वंचित रह जाते हैं. ऐसे उम्मीदवारों के लिए जेपीएससी प्रतिभा सेतु एक वैकल्पिक अवसर का मार्ग खोल सकती है.
उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार इन प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों की प्रोफाइल एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करे जिसे राज्य के विभिन्न प्रशासनिक विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों को उपलब्ध कराया जा सके. इससे न केवल योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा बल्कि झारखंड को प्रशिक्षित और सक्षम मानव संसाधन भी मिल सकेगा.
मेहता ने लिखा है कि चयन से वंचित ये अभ्यर्थी अत्यंत प्रतिभाशाली और समर्पित होते हैं जिन्हें झारखंड के विकास और प्रशासन में योगदान देने का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर जल्द निर्णय लेने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment