Search

सरहुल को लेकर दो दिनों के राजकीय अवकाश की मांग

Ranchi:  केद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के कला संस्कृति विभाग के सचिव से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरहुल में दो दिनों के राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की. इस मौके पर अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव तीन दिनों का होता है. प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. पूजा और शोभा यात्रा के बाद गांव शहर में 12 अप्रैल को फूलखोंसी कार्यक्रम होगा. सरहुल पर्व में देश-विदेश के लोग शामिल होते है. परंतु छुट्टी कम होने के कारण लोग ठीक ढंग से पर्व नहीं मना पाते हैं. इसलिए सरहुल में दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित किया जाये, ताकि लोग हर्षोल्लास के साथ सरहुल मना सकें. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सहायक तिर्की, अंतु तिर्की, सोहन कच्छप, पंचम तिर्की, विनय उरांव समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-is-a-wonderful-washing-machine-it-has-left-even-mother-ganga-behind-in-washing-away-sins-champai-soren/">भाजपा

कमाल की वाशिंग मशीन, पाप धोने में गंगा मइया को भी पीछे छोड़ दिया- चंपाई सोरेन
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp