Search

सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सीएम से की मांग

Koderma: देशभर में कोविड का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. और शासन-प्रशासन इसकी चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जैसे उपाय का इस्तेमाल कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सईद नसीम ने कोडरमा में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर अनिवार्य रूप से सदर अस्पताल कोडरमा में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है. सईद नसीम ने कहा है कि जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में शीघ्र प्लांट लगाया जाना चाहिये.

अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग

उन्होंने ने कहा कि अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से सिलिंडर और रिफिलिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. इससे अस्पताल में ही ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. जिससे पाइप के माध्यम से बेड तक पहुंचाया जा सकेगा और सिलिंडर की कमी, रिफिलिंग की समस्या तथा ट्रांसपोर्टेशन में लगने वाले समय से निजात मिलेगी. और अस्पतालों को आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन की समय से उपलब्धता हो सकेगी. कोरोना से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. समय रहते पीड़ितों की जिंदगी बचाई जा सकेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp