- स्वास्थ्य मंत्री ने भी की सहिया बहनों से मुलाकात
- बोले- मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा आग्रह
: दो परिवार के नौ लोगों की हुई घर वापसी, ईसाई धर्म छोड़ सरना धर्म अपनाया
मानदेय बढ़ाने को लेकर व्यक्तिगत तौर पर पक्षधर हूं – बन्ना गुप्ता
इससे पहले अपनी मांगों को लेकर रविवार को जमशेदपुर में आंदोलनरत सहिया दीदियों (आशा कार्यकर्ताओं) से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी मुलाकात की. बन्ना गुप्ता ने बीच सड़क पर बैठकर सहिया दीदियों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा, सहिया बाहनों का मानदेय वाकई कम है. इनके मानदेय बढ़ाने को लेकर वे व्यक्तिगत तौर पर पक्षधर हैं. इस बाबत उन्होंने पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मांडविया को पत्र लिखा था. एक बार फिर से वे केंद्रीय मंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहिया बहनों के मानदेय बढ़ाने को लेकर बात करेंगे. [caption id="attachment_429722" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="862" /> सड़क पर बैठकर सहिया दीदियों की बात सुनते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता[/caption]
स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख जिम्मेवारी निभा रही हैं 42,000 सहिया बहन
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहिया बहनों ने खास रोल अदा किया है.जच्चा-बच्चा मृत्यु दर कम करने में 42,000 सहिया बहन प्रमुख जिम्मेदारी निभा रही हैं. जिम्मेदारी निभाने के क्रम में सहिया महिला की गर्भावस्था से लेकर प्रसव उपरांत उसके स्वास्थ के प्रति गंभीर रहती हैं. गर्भावस्था में महिला को घर से अस्पताल ले जाकर सहिया बहन प्रसव पूर्व जांच कराती हैं. वहीं, डिलीवरी के समय महिला को सरकारी अस्पताल में ले जाकर बेहतर सेवा का लाभ दिलाने का काम करती है. इसके अलावा महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी कराने में इनका योगदान होता है. इन सब कार्यों के लिए ही सहिया बहनों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-crorepati-was-taking-benefit-of-antyodaya-ration-card-scheme-for-7-years-action/">रांची:करोड़पति 7 सालों से उठा रहा था अंत्योदय राशन कार्ड योजना का लाभ, कार्रवाई

Leave a Comment