Ranchi : कांग्रेस नेता मणि शंकर ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन की अस्थि कलश यात्रा पूरे झारखंड में निकालने की मांग की, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. इसके अलावा, उन्होंने रांची और देवघर में शिबू सोरेन के जीवन और संघर्ष को प्रदर्शित करने के लिए संग्रहालय स्थापित करने की मांग की.
भारत रत्न की मांग
मणि शंकर ने प्रधानमंत्री से शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का आदिवासी समुदाय के प्रति योगदान और झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका को देखते हुए यह सम्मान दिया जाना चाहिए. साथ ही शिबू सोरेन के संघर्ष और बलिदान की गाथा को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. इससे नई पीढ़ी को शिबू सोरेन के जीवन और उनके द्वारा झारखंड के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment