Lagatar desk : फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.इस बीच, राजस्थान के शियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है.
माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर आगामी 21 नवम्बर को सम्पूर्ण देशभर के थिएटर में प्रदर्शित होने जा रही “120 बहादुर” फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया।
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 9, 2025
यह फिल्म परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह जी व मां भारती के 120 वीर सपूतों के शौर्य, त्याग और वीरता की गाथा को… pic.twitter.com/XMoKtBnPa2
सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा गया पत्र
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर ‘120 बहादुर’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की अपील की है.अपने पत्र में उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की प्रेरणा है.
उन्होंने लिखा -यह फिल्म नई पीढ़ी को यह बताने का कार्य करेगी कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए कैसे अपनी जान की बाजी लगाई थी.राज्य सरकार को इस सार्थक प्रयास का समर्थन करते हुए फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और हमारे सैनिकों की वीरता से परिचित हो सकें.
भाटी ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर भी यह पत्र साझा किया और लिखा-फिल्म ‘120 बहादुर’ परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके 120 साथियों के साहस को समर्पित है. ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री कर समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल किया जा सकता है.
फिल्म की कहानी
120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान हुई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है.इस युद्ध में 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने करीब 3,000 चीनी सैनिकों से डटकर मुकाबला किया था.कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद भारतीय जवानों ने अदम्य साहस और अटूट देशभक्ति का परिचय दिया.
फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास में अमर अध्याय लिखा.ट्रेलर में फरहान कहते हुए नजर आते हैं -हम पीछे नहीं हटेंगे, जो सैनिकों की जज़्बे और त्याग की भावना को बखूबी दर्शाता है.
निर्माण और रिलीज
‘120 बहादुर’ का निर्देशन रजनीश रेजी घई ने किया है, जबकि इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने किया है.फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशी खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगी.फिल्म को अमिताभ बच्चन ने नैरेट किया है, और ट्रेलर में उनकी दमदार आवाज़ सुनाई देती है.
रिलीज डेट
120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का काम करेगी, जिससे दर्शकों में देशभक्ति की भावना और प्रबल होने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment