Search

मसना स्थल की दीवार तोड़ने के विरोध में अरगोड़ा चौक पर प्रदर्शन

Basant Munda  Ranchi  :  उरांव मसना की दीवाल तोड़ने के विरोध में सैकड़ों आदिवासियों ने शुक्रवार को अरगोड़ा चौक पर प्रदर्शन किया. इसमें डिबडीह, कोयनार टोली, पीपर टोली और हरमू के सैकड़ों महिला- पुरुष शामिल थे.  प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लए सड़क जाम हो गयी. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इनका आरोप है कि मसना स्थल की दीवार को तोड़ने से पहले सूचना या नोटिस नहीं दिया गया. गुरुवार दोपहर श्मशान घाट की दीवार को जेसीबी से गिरा दिया गया. इस बीच सीओ ने आश्वासन दिया है कि शमशान घाट की घेराबंदी के लिए प्रयास करेंगे. तब जाकर जाम हटाया गया.

सांसद फंड से की गयी थी मसना स्थल की घेराबंदी

बिनोद टोप्पो ने बताया कि घेराबंदी नहीं टूटना चाहिए. अरगोड़ा मौजा के समस्त लोग इसका विरोध कर रहे हैं. धार्मिक स्थल की जमीन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. वार्ड पार्षद 35 के झरी लिंडा ने कहा कि गुरुवार को गांव वालों ने शमशान घाट की दीवार तोड़े जाने की जानकारी दी थी. सरकार धार्मिक जमीन को बचाने की पहल कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य है कि दूसरी तरफ श्मशान घाट की दीवार तोड़ी जा रही है. लोगों ने बताया कि 2017 में श्मशान घाट की घेराबंदी हटिया विधायक नवीन जायसवाल द्वारा पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के सांसद फंड से की गयी थी. प्रदर्शन करनेवालों में शिबू तिग्गा, बंटी कच्छप, सचिन उरांव,  सरना समिति के नारायण उरांव, संदीप तिर्की, राकेश उरांव, रघु तिग्,गा चंदन उरांव, बिला उरांव शामिल थे. इसे भी पढ़ें – तनाव">https://lagatar.in/tension-persists-arjun-munda-reached-khunti-inquired-mla-neelkanth-munda-protested-by-wearing-a-black-badge/">तनाव

बरकरार, अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचे, जानकारी ली, विधायक नीलकंठ मुंडा ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp