Lagatar Desk : बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. कम दृश्यता के कारण रेल और विमान सेवाएं बुरी तरह बाधित हुईं, जिससे हजारों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कोहरे का असर सड़कों पर भी देखने को मिला.
रेल सेवाएं बुरी तरह हुई प्रभावित
कोहरे के कारण मंगलवार को 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से करीब 11 घंटे 49 मिनट लेट पटना जंक्शन पहुंची. इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कुल 12 ट्रेनें लगभग 13 घंटे 55 मिनट तक लेट रहीं. वहीं मुजफ्फरपुर रूट से गुजरने वाली 14 लंबी दूरी की ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से चलीं, जिसके चलते यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कोहरे की मार से हवाई सेवाएं भी नहीं बच सकीं
कोहरे की मार से हवाई सेवाएं भी नहीं बच सकीं. पटना में लो विजिबिलिटी होने के कारण कुल आठ उड़ानों को रद्द करना पड़ा. जबकि 41 विमान तीन घंटे देर से उड़ान भरीं. पटना में दृश्यता 100 मीटर से कम होने के कारण दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह के बजाय दोपहर 11:43 बजे लैंड की.दरभंगा एयरपोर्ट पर भी ऐसे ही हालात रहे. सुबह के समय घने कोहरे के चलते दिल्ली से आने वाली क्यूपी 1405 फ्लाइट अपने तय समय के बजाय 11:58 बजे लैंड की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment