Search

देवघरः 108 एंबुलेंस कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं, किया प्रदर्शन

Deoghar : देवघर जिले में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारी शोषण के शिकार हैं. एजेंसी सम्मान फाउंडेशन उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रही है. 4 महीने से वेतन भी नहीं मिला है. फरवरी 2025 से कार्यरत एजेंसी कर्मियों को जॉइनिंग लेटर व आईडी कार्ड तक नहीं दिया है. PF व ESI की सुविधा भी नहीं मिल रही है. पुराने कर्मियों को बिना कारण हटा दिया गया है. यही नहीं, ड्यूटी पर रहने के बावजूद पेशेंट कॉल न आने पर अनुपस्थित मानकर वेतन काटा जा रहा है. इसके विरोध में कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि खराब एंबुलेंस से काम लेने की मजबूरी, OT का भुगतान न होना, फर्जी केस का दबाव और महीनों वेतन लंबित रहना आम बात हो गई है. फरवरी में दिए गए आश्वासन के बावजूद फरवरी और मार्च का आंशिक भुगतान हुआ, जबकि अप्रैल-मई का वेतन अभी तक नहीं मिला है. कर्मियों ने सरकार से बकाया वेतन और कटे पैसे का तत्काल भुगतान करने, पुराने कर्मचारियों को पुनः नियुक्त करने, ऑफर लेटर, PF, ESI सुविधा देने, एंबुलेंसों की मरम्मत कराने, NRHM द्वारा सीधा भुगतान सुनिश्चित करने और राज्य भर में एकसमान भुगतान प्रक्रिया लागू करने की मांग की है.

Follow us on WhatsApp