Search

देवघरः जंगल से 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, PM किसान योजना के नाम पर कर रहे थे ठगी

Deoghar : देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार को सारठ थाना क्षेत्र के सुराभूरा जंगल में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक सुराभूरा जंगल में बैठकर फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर 5 युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया.


गिरफ्तार आरोपियों में देवानंद कुमार दास, विमल कुमार, यूमन दास, अरुण दास व सूरज कुमार दास शामिल हैं. सभी देवघर जिले के अलग–अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनके पास से पांच मोबाइल फोन व छह सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. आरोपियों के मोबाइल व सिम की जांच में खुलासा हुआ कि ये युवक PhonePe यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर व  PM किसान योजना के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर तथा Airtel Payment Bank से जुड़ी मदद के बहाने लोगों से ठगी करते थे.


छापेमारी में देवघर साइबर थाना के इंसपेक्टर त्रिलोचन तामसोय, एएसआई सूरज कुमार व पथरड्डा ओपी की पुलिस टीम शामिल थी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी फर्जी कॉल, लिंक या कैशबैक ऑफर के झांसे में नहीं आएं. सतर्क रहें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp