Search

देवघरः 7 साइबर अपराधी गिरफ्तारी, ठगी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

जंगल में बैठकर देशभर में फैला रहे थे ठगी का जाल

Deoghar : देवघर एसपी सौरभ के निर्देश पर जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा के मार्गदर्शन में सारवां थाना क्षेत्र के तुतरूपहाड़ी जंगल में की गई छापेमारी में सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई एक दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक बैंक का फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी अधिकारी बनकर ग्रामीणों से ठगी कर रहे हैं. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने  छापेमारी कर सात युवकों को धर दबोचा.


पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन और सिम कार्ड की जांच में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह फोन पे यूजर्स को कैशबैक का लालच देकर व पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे. वे फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मी बनकर उपभोक्ताओं को कार्ड बंद होने की झूठी जानकारी देकर सहायता के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. गिरफ्तार ठगों की अपराध शैली से पुलिस ने साइबर ठगी के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पीएम किसान योजना के नाम पर लाभुकों से ठगी, फर्जी कस्टमर केयर बनकर फोन पे गिफ्ट कार्ड तैयार करवाना और एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से पेमेंट बैंक कार्ड ब्लॉक अनब्लॉक के नाम पर जालसाजी उनकी प्रमुख गतिविधियां थीं.


 गिरफ्तार आरोपियों में जमीर अंसारी, जान मोहम्मद, मो. सरफराज अंसारी, मजहर अंसारी, सद्दाम अंसारी, सोहेल अंसारी व बिनोद राय शामिल हैं. सभी आरोपी देवघर जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से आठ मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड व पांच प्रतिबिंब (क्लोन) सिम कार्ड जब्त किए हैं. छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णादत्त झा, एसआई अमर कुमार राम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस के अनुसार इस साल जनवरी से अब तक जिले में 720 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उनके पास से कुल 886 मोबाइल फोन व 1129 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं, जिनमें से 270 प्रतिबिंब एप के माध्यम से तैयार किए गए थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp