Giridih : बोकारो के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. आईजी ने जिले के एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ गिरीडीह जिले में संपत्ति से जुड़े अपराधों, संगठित आपराधिक गिरोहों और दो पक्षों के बीच विवादों से उत्पन्न होने वाली विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.
आईजी ने जिले के सभी थानों को तत्काल प्रभाव से लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, शील्ड आदि जैसे आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखना सुनिश्चित करना होगा, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में उनका तुरंत उपयोग किया जा सके.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि थानों की गश्ती वाहनों में भीड़ नियंत्रण उपकरण हमेशा मौजूद रहें. साथ ही एंटी-क्राइम अभियान और वाहन चेकिंग को सख्ती से लागू किया जाए और इसकी प्रविष्टि रक्षक ऐप में करना अनिवार्य है.
आईजी ने संगठित अपराध के मामलों के आरोपियों की चल और अचल संपत्ति जब्त करने के लिए विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही संगठित गिरोहों से जुड़े जो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं, उनकी गतिविधियों का सत्यापन कराते हुए उनके विरुद्ध सर्विलांस प्रोसीडिंग, डोसियर सीसीए के तहत कार्रवाई की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment