Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची द्वारा नेशनल जिम, रोशपा टावर में रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग तथा बेस्ट फिजिक (पुरुष एवं महिला) सेलेक्शन ट्रायल–2025 का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने किया. उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक शक्ति नहीं देते, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास, धैर्य और लक्ष्य-प्राप्ति का श्रेष्ठ पाठ भी सिखाते हैं. पावरलिफ्टिंग जैसे खेल हमें यह संदेश देते हैं कि सीमाएं मन की उपज हैं; परिश्रम और निष्ठा से हर बाधा को पार किया जा सकता है.
इस चयन ट्रायल में मारवाड़ी कॉलेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, सेंट जेवियर्स कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज तथा जेएन कॉलेज धुर्वा के कुल 2 महिला और 16 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चयनित खिलाड़ी आगामी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ट्रायल के दौरान रांची विश्वविद्यालय की ओर से चयनकर्ता इन्द्रजीत सिंह एवं अनिल कुमार उपस्थित रहे और उन्होंने निष्पक्षता के साथ प्रतिभागियों का मूल्यांकन और चयन किया.
संपूर्ण आयोजन महाविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. राहुल कुमार के निर्देशन में तथा पीटीआई शिव सागर एवं मो. नसीम के कुशल समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर पावरलिफ्टिंग–वेटलिफ्टिंग–बेस्ट फिजिक की टेक्निकल टीम, विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी तथा मारवाड़ी कॉलेज के छात्र आशुतोष कुमार और अर्जुन कुमार भी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment