Simdega : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने मंगलवार को सिमडेगा स्थित होमगार्ड वाहिनी कार्यालय के एक मुंशी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामला सिमडेगा के शाहपुर डीपा टोली के निवासी बोनीफास डुंगडुंग से जुड़ा है.
डुंगडुंग के अनुसार, होमगार्ड वाहिनी कार्यालय, सिमडेगा में कार्यरत मुंशी श्याम कुमार गुप्ता द्वारा उनसे ड्यूटी के संबंध में कमान-पत्र निर्गत करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी. बोनीफास डुंगडुंग रिश्वत देकर अपना काम नहीं करवाना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने
एसीबी रांची में लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना दी. आवेदन पर एसीबी द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि मुंशी श्याम कुमार गुप्ता पर लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोप सत्य हैं. जिसके बाद एसीबी ने मुंशी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment