Search

देवघर: युवक की हत्या के एक सप्ताह बीत गये, पुलिस के हाथ नहीं लगे सुराग

Deoghar: देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतक राहुल दास के परिजन परेशान हैं. ताराबाद गांव के राहुल की मौत के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=zBn3qlU_LCM

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

बता दें कि एक सप्ताह पहले ताराबाद गांव में राहुल की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों के नहीं पकड़े जाने से परिजन और ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लगातार डॉट इन की टीम मामले की स्थिति जानने ताराबाद गांव पहुंची. बातचीत में ग्रामीणों ने लगातार मीडिया पर भरोसा जताया और इंसाफ की गुहार लगाई. गांव के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र भोक्ता ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया और प्रथम दृष्टया में हत्या बताया. राजेंद्र ने कहा कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/new-record-of-corona-vaccination-on-august-27-more-than-one-crore-people-got-vaccines-pm-modi-congratulated/143410/">कोरोना

वैक्सीनेशन का नया कीर्तिमान : 27 अगस्त को एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लगे टीके, पीएम मोदी ने दी बधाई

तालाब में मिली थी लाश

बता दें गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में राहुल कुमार दास की लाश बरामद की गई थी. ग्रामीण  नयन झा ने भी इस घटना पर कहा कि पुलिस अगर चुस्ती से काम करती तो हत्यारे गिरफ्तार होते. रिखिया पुलिस  ने सात नामजद में से 4 की गिरफ्तारी जरूर की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है. देवघर एसपी ने इस मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कही. कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ क्लियर नहीं हो जाता तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सीडीआर पर भी उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है. इसे भी पढ़ें- मानगो">https://lagatar.in/mango-eye-examination-of-80-people-was-done-in-eye-check-up-camp-cataract-was-found-in-15/143678/">मानगो

: नेत्र जांच शिविर में 80 लोगों के आंखों की जांच की गई, 15 में मोतियाबिंद पाया गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp