Search

देवघर : टोकन सिस्टम से होगी मंईयां योजना की आधार सीडिंग- डीसी

Deoghar : देवघर जिले की पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों की आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है. डीसी विशाल सागर ने देवघर प्रखंड के अंधरीगादर पंचायत भवन पहुंचकर आधार सीडिंग जायजा लिया. उन्होंने कतार में खड़ी महिलाओं से बात कर जानकारी ली. कहा कि अब प्रत्येक पंचायत में टोकन सिस्टम से आधार सीडिंग की जाएगी. कर्मियों को निर्देश दिया कि नन डीबीटी लाभुकों की सूची में जिनका नाम है, उनका पहले सूची से मिलान करें. टोकन सिस्टम से योग्य लाभुकों की आधार सीडिंग का कार्य करें. डीसी ने कहा कि पंचायतों में आयोजित होने वाले इस कैंप में वैसे लाभुकों को आने की आवश्यकता नहीं है, जिन्हें 12 मार्च से पहले सम्मान राशि मिल चुकी है. कैंप के माध्यम से उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की जाएगी, जिन्हें 12 मार्च के बाद से सम्मान राशि प्राप्त हुई है. इस दौरान डीसी ने पंचायत भवन में बिजली, बल्ब, पंखा, आदि की जर्रजर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुखिया को इसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. प्रति माह मिलने वाली 15 हजार रुपये की राशि का सही उपयोग कर पंचायत भवन को व्यवस्थित करें. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/start-the-process-of-opening-a-sports-university-in-jharkhand-cs/">झारखंड

में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रिया शुरू करें : सीएस
 
Follow us on WhatsApp