Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के घौड़दौड़ा निवासी शिक्षाविद रतिकांत मिश्रा का निधन हो गया. उन्होंने सोमवार की रात अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह 90 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. श्री मोहनानंद उच्च विद्यालय तपोवन के संस्थापक शिक्षक रहे रतिकांत मिश्रा दुमका जिले के सरैयाहाट स्थित उच्च विद्यालय मोहरा से प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह पांच पुत्रों और चार पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में रिश्तेदार व शुभचिंतक अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे. कांग्रेस नेता दिनेश मंडल भी उनके आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उनका अंतिम संस्कार कर्णकोल जोरिया श्मशान घाट पर किया गया. ज्येष्ठ पुत्र प्रभाष मिश्रा ने मुखाग्नि दी. मौके पर पुत्र सुभाष मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, प्रणय मिश्रा उपस्थित थे. अंतिम यात्रा में दीपक दुबे, ललन मिश्रा, छोटेलाल मिश्रा, दीपक पांडेय, वरुण दुबे, कामदेव पांडेय, कामदेव मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment