Search

देवघर हादसा : मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को मिलेगा 20 हजार मुआवजा

Ranchi :  देवघर में मंगलवार की अहले सुबह हुई बस दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. इसके अलावा घायलों को 20-20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसकी घोषणा की है.

 

हादसे में छह की मौत, 23 घायल 

बता दें कि देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास मंगलवार की सुबह कांवरियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई थी. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 23 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. मरने वाले कांवरियों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायलों को एम्स रेफर किया गया, जहां एक और कांवरिये की मौत हो गई. 

 

सदर और एम्स जाकर घायलों से की मुलाकात

सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने देवघर सदर अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. उन्होंने सिविल सर्जन को घायलों के समुचित इलाज और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हायर सेंटर रेफर सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स जाकर भी घायलों का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टरों  को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. मौके पर मंत्री ने कहा कि बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है. यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन हम पूरी गंभीरता से हालात का सामना कर रहे हैं

 

भाजपा नेताओं से अपील, अनर्गल बयानबाजी और अफवाह से बचें

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा नेताओं से अपील की है कि दुर्घटना जैसे संवेदनशील मसलों पर अनर्गल बयानबाजी और अफवाह से बचें. हमारा विभाग हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp