Search

देवघर : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

Deoghar : देवघर जिला के सभी दस प्रखंड में 12 अक्टूबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. सोनारायथारी प्रखंड के जरकावन पंचायत में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लिए गए. कई आवेदनों पर जांच के बाद ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ दिया गया. [caption id="attachment_443296" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/patralekh-labhuk-300x157.jpg"

alt="" width="300" height="157" /> कार्यक्रम में आई लाभुक से मिलते कृषि मंत्री व डीसी[/caption] इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख ने कई लाभुकों से बात कर उनकी समस्याएं भी सुनी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर दफ़्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है. सरकार लोगों के पास पहुंच कर उनकी समस्याओं का निदान करेगी. पंचायतों में ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. यह">https://lagatar.in/deoghar-after-october-15-ngts-ban-on-sand-mining-will-be-lifted/">यह

भी पढ़ें : देवघर : 15 अक्टूबर के बाद बालू खनन से हट जाएगी एनजीटी की रोक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp