Deoghar : देवघर जिला स्थापना समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की. डीसी ने जिले के विभिन्न विभागों, प्रखंडों व अंचलों से प्राप्त अनुकंपा से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की. बैठक में अनुकंपा से जुड़े 27 आवेदनों को स्वीकृति दी गई. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुकंपा के सभी लंबित मामलों का त्वरित व पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करें , ताकि पात्र आवेदकों को समय पर लाभ मिल सके.
बैठक में चौकीदार अनुकंपा से जुड़े चार आवेदनों में से दो को स्वीकृति दी गई. शेष दो आवेदनों में मिली त्रुटियों को शीघ्र दूर कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह सामान्य अनुकंपा के तीन, सेवा संपुष्टि के 11 व एमएसीपी से संबंधित 11 आवेदनों को भी स्वीकृति दी गई. डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि अनुकंपा आवेदनों में किसी प्रकार की आपत्ति या कमी की समुचित जांच कर लें, ताकि आगे अनावश्यक अड़चन न आए. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, देवघर एसडीओ, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment