Ramgarh/ Hazaribagh : भाजपा ने रामगढ़ व हजारीबाग जिलाध्यक्ष पद के लिए नामों की घोषणा कर दी है. रामगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार बाबला का, जबकि हजारीबाग जिलाध्यक्ष पद के लिए विवेकानंद सिंह के नाम का चयन किया गया है.
ज्ञात हो कि जिलाध्यक्ष पद पर चयन को लेकर पार्टी की ओर ने रायशुमारी की गई थी, जिसमें जिला स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी पसंद जानी गई. इसके बाद गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई. शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रामगढ़ व हजारीबाग जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई.
पार्टी नेताओं ने नवनियुक्त दोनों जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं दी हैं. यह उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में दोनों जिलों में संगठन और अधिक मजबूत होगा व पार्टी को जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment