Search

देवघरः जिले के हर प्रखंड में 24 को भाजपा की आक्रोश रैली- मरांडी

Deoghar : देवघर जिला भाजपा की संगठनात्मक बैठक सर्किट हाउस में हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ 24 जून मंगलवार को देवघर जिले के हर प्रखंड मुख्यालय में भाजपा आक्रोश रैली निकालेगी. 25 जून को कांग्रेस के आपातकाल का विरोध, 29 जून को पीएम मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाएगा. 30 जून को शहीद सिदो कान्हू की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई जाएगी. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने बूथ सशक्तिकरण व जनसंपर्क अभियान को लेकर जिले के नेताओं को मार्गदर्शन दिया. साथ ही संगठन विस्तार की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया.

मरांडी ने कहा कि भाजपा का संगठन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. कार्यकर्ताओं को जन सेवा के भाव से समर्पित होकर काम करना चाहिए. केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और विपक्ष के झूठे प्रचार का जवाब देने का भी आह्वान किया. बैठक में प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, दिवाकर गुप्ता, दिलीप सिंह, नवल राय, अधीर चंद्र भैया, रवि तिवारी, राजीव रंजन सिंह, प्रज्ञा झा, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp