Search

देवघर बस हादसा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने पीड़ितों से की मुलाकात

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को देवघर में हुए बस दुर्घटना में घायल और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मृतक परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. स्थानीय प्रशासन को यह निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनायें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नावृति न हो.

 

इसके बाद वे देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. अस्पताल में मौजूद देवघर सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष सुषमा वर्मा एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

 

उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को मृतकों के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों को 20 हजार रुपया मुआवजा देने की घोषणा पर आभार प्रकट किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp