मनोहर पर 10 लाख का है इनाम
Latehar : लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादी जोनल कमांडर मनोहर गंझू के घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने उस पर दस लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. मनोहर गंझू (पिता विलास्पति गंझू) बालूमाथ थाना क्षेत्र के टेमराबर, बसिया गांव का रहने वाला है. बालूमाथ थाना पुलिस ने टेमराबर, बसिया पहुंचकर उसके घर पर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपकाया.
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मनोहर गंझू बालूमाथ थाना के कांड संख्या 108/ 24 का अभियुक्त है. अगर उसने न्यायालय द्वारा दिए गए समय के भीतर सरेंडर नहीं किया, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी. इस कांड में माओवादी जोनल कमांडर पर हत्या करने का आरोप है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment