Search

देवघरः चितरा कोलियरी नई कॉलोनी में दूषित पानी की आपूर्ति, लोग परेशान

Deoghar : ईसएल की चितरा कोलियरी स्थित नयी कॉलोनी पिछले करीब एक सप्ताह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे कॉलोनी में रहने वाले कोयला कर्मियों व अन्य लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोयला कर्मी अमित मंडल, राजू प्रसाद, दीपक कुमार, पंचम कुमार, लक्ष्मण दास, अनुज राय, शिवा कुमार, उत्तम तूरी ने कहा कि सप्लाई वाले पानी का रंग काला है और उससे दुर्गंध भी आ रही है. उक्त पानी का उपयोग करने से गंभीर बीमारी का खतरा है.

लोगों ने आरोप लगाया कि कोलियरी प्रबंधन ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है. इसके बाद भी दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर फिल्टर किया जाता है, लेकिन यहां तो सीधे खदान का दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. इससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं शुरू की गई, तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. 

क्या कहते हैं सिविल अभियंता

इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) अभिजीत दास ने कहा कि कहीं पर पाइप डैमेज हो गया है. इसके कारण गंदा पानी आ रहा है. एक-दो दिन में पाइप दुरुस्त कर शुदध पानी की आपूर्ति की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp