Search

देवघरः सावन के पहले दिन ही बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Deoghar : पवित्र सावन का महीना शुक्रवार 11 जुलाई से शुरू हो गया. इसके साथ ही देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों के जल चढ़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर कांवरिये 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे रूट लाइन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले दिन ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.

 अहले सुबह से ही मेला की सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग खुद जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग कर रहे हैं. सावह के पहले दिन ही बाबा नगरी भगवा मय हो गई. बाबा मंदिर में आस्था का जनसैलाब शुक्रवार से उमड़ना शुरू हो गया है. सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुलभ जलार्पण कर रहे हैं. शुक्रवार से बाबा मंदिर में भक्तों से दूर होकर बाबा बैद्यनाथ अरघा के माध्यम से जल को स्वीकार कर रहे हैं. सरकार के मिल रही सुविधाओं का श्रद्धालु सराहना कर रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp