Search

धनबादः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने SNMMCH का किया निरीक्षण, सुविधाओं पर जताया संतोष

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो डॉक्टरों की नियुक्ति, अगले माह के देंगे सेवा

Dhanbad : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा पाई गई कमियों के आकलन के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को SNMMCH, धनबाद का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल परिसर के विभिन्न विभागों के साथ-साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी दौरा किया और संसाधनों व मैन पावर की स्थिति का जायजा लिया. टीम ने अस्पताल में कैडेबर (शव संरचना) की कमी को गंभीरता से लिया और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जल्द व्यवस्था करने का निर्देश दिया. टीम ने सेंट्रल लाइब्रेरी, इमरजेंसी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ओपीडी सहित पूरे अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया. इसके बाद SNMMCH के प्राचार्य अधीक्षक और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

टीम में शामिल डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन सह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल हजारीबाग के प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि एसएनएमएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो नए चिकित्सकों एक कार्डियोलॉजिस्ट और दूसरा नेफ्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है. दोनों चिकित्सक अगले सप्ताह से अपनी सेवा देंगे.

सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा तीन माह में

डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा अगले तीन महीने में शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ संसाधनों की कमी जरूर पाई गई लेकिन कुल मिलाकर एसएनएमएमसीएच की स्थिति संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि एसएनएमएमसीएच सहित झारखंड के कुल 5 मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण प्रस्तावित है. धनबाद के बाद टीम दुमका, पलामू, जमशेदपुर व हजारीबाग मेडिकल कॉलेजों का दौरा करेगी. निरीक्षण के बाद रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp