Search

धनबादः बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

Dhanbad : निरसा थाना क्षेत्र के कालूबथान ओपी क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गई हैं. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की रात कालूबथान ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की दो बाइक पर सवार होकर दो युवक पिण्ड्राहाट से कलियासोल की ओर जा रहे हैं. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कलियासोल-पतलाबाड़ी मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

जांच के दौरान दो बाइक सवार दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश, तो दोनों भागने लगे. इस दौरान एक युवक को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया.गिरफ्तार युवक ने अपना नाम विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो बताया. वह सावलापुर पाथरडीह का रहने वाला है. उसके पास से चोरी की पैशनप्रो बाइक बरामद की गई. भागने वाले युवक का नाम उमेश महतो है. वह परसबनिया का रहने वाला है. वह मौके पर स्प्लेंडर बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

पूछताछ में विजय महतो ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम पुलिस को बता दिया. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो (निवासी बेनागड़िया, चिरकुंडा, पंचेत ओपी) और रॉकी यादव (निवासी भालुकसुंडा, गोपीनाथपुर, थाना-निरसा) को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp