Deoghar : देवघर जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी सौरभ ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने युवाओं व नए चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पूरी तरह पालन करें. इससे न केवल स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाई जा सकती है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी.
मीडिया से बातचीत में डीसी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों और अनुमंडल मुख्यालयों का भ्रमण करेगा. रथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने को भी प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य फोकस नए चालकों व युवाओं पर रहेगा, ताकि कम उम्र में ही उनमें सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित हो सके. वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, शराब पीकर या मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाना, तेज गति से वाहन न चलाना और ओवरटेक से बचना जैसे नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. मौके पर डीटीओ शैलेष कुमार प्रियदर्शी, एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, सड़क सुरक्षा मैनेजर शिव कुमार, परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, पीआईयू सदस्य उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment