Ranchi : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने दिसंबर महीने रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है. पहली बार वितरण निगम ने एक महीने में 500 करोड़ रुपए से अधिक का आंकड़ा हासिल किया है.
दिसंबर में वितरण निगम को राजस्व के रूप में 511 करोड़ 59 लाख रुपए की प्राप्ति हुई है. जो नवंबर माह की तुलना में 107.59 करोड़ रुपए अधिक है. नवंबर माह में वितरण निगम को राजस्व के रूप में 404 करोड़ रुपए की प्राप्त हुई थी.
ऊर्जा सचिव और वितरण निगम में एमडी का पद है खाली
फिलहाल चार महीने से ऊर्जा सचिव और वितरण निगंम में एमडी का पद खाली है. लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार वितरण निगम अपने एजेंडे पर काम कर रहा है.
वितरण निगम में राजस्व वसूली और शत-प्रतिशत बिलिंग पर जोर दिया है. बिलिंग एजेंसी को भी हिदायत दी गई है कि वो ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचे. समय पर उपभोक्ताओ को बिजली बिल मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment