Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर के बोड़दा बाइडीह स्थित शारदा हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक सह सिस्टर निवेदिता इंटर कॉलेज के चेयरमैन खिरोद महतो उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
प्रधानाचार्य भजन लाल महतो ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत, नाटक, व पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर खेलकूद व मैट्रिक परीक्षा में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के सचिव प्रकाश भूषण महतो, समाजसेवी करण महतो सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिवावक मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment