Search

पलामूः केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने जिले में नीति आयोग के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की

Medininagar : केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह नीति आयोग के पलामू जिला प्रभारी कृष्णकांत पाठक ने समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कृषि, जल संसाधन, हेल्थ, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा व मौलिक आधारभूत संरचना सहित पांच प्रमुख क्षेत्रों में अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही सभी विभागों को समन्वय के साथ काम कर लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

 

आंगनबाड़ी केंद्रों को दुरुस्त रखने का निर्देश

हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सेक्टर की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली. कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित हों, यह सुनिश्चित करें. आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के विकास का पहला घर होते हैं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के बीच केला, दाल, साग व नींबू के सेवन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया. ताकी लो बर्थ वेट बच्चों की स्थिति में सुधार लाया जा सके. 


शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि पर विशेष जोर

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण कार्यों की प्रगति पर विशेष बल दिया गया. संयुक्त सचिव ने डीईओ से जिले के पुस्तकालयों की जानकारी ली. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी से विभिन्न योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की. पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण से संबंधित जानकारी ली गई. बैठक में डीसी समीरा एस, डीडीसी जावेद हुसैन, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp